पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया
हरिद्वार। प्रतिबंधित क्षेत्र में कनखल में अंडे बेचने का विरोध करने पर ग्राहक को बुरी तरह पीटने के मामले में कोर्ट ने मोगली कन्फैक्शनर्स के स्वामी भाजपा नेता दिनेश कालरा का गैर जमानती वारंट जारी किया है। आरोपी भाजपा नेता के हत्थे न चढ़ने पर कनखल पुलिस ने कुर्की की तैयारी कर ली है। क्षेत्र के मोहल्ला म्याना निवासी अक्षय त्रिपाठी दुकान पर खरीदारी करने गए थे। इसी दौरान दुकान स्वामी भाजपा नेता दिनेश कालरा एक ग्राहक को अंडे बेच रहा था। ग्राहक अक्षय ने अंडे बेचने का विरोध किया तो भाजपा नेता उससे उलझ गया। आरोप है कि दुकान स्वामी दिनेश कालरा ने अपने बेटे देवांश कालरा के साथ मिलकर ग्राहक से गाली गलौज करते हुए उस पर पेंचकस और लाठी-डंडों से हमला कर दिया। आरोप था कि इसी बीच वहां से गुजर रहे उसके मामा सुरेश शर्मा, निवासी मोहल्ला म्याना के बीच बचाव करने पर उन पर भी हमला किया गया। पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी, लेकिन वे हाथ नहीं आ सकें। इसी दौरान कोर्ट ने भाजपा नेता का गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है, जिसकी तलाश में कनखल पुलिस जुटी है। प्रभारी निरीक्षक मुकेश चौहान ने बताया कि आरोपी के हाथ नहीं आने पर कुर्की की कार्रवाई होगी। इस बाबत प्रक्रिया कोर्ट में शुरू कर दी जाएगी।