संपत्ति को लेकर चल रहा है विवाद
हरिद्वार। कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने क्षेत्र की एक विवाहिता की शिकायत पर उसके सगे भाई, भाभी एवं भाभी के पिता पर हत्या की धमकी देने के मामले मे मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्रान्गर्त जुर्स कंट्री सोसायटी की रहने वाली माला गुप्ता पत्नी अंकुर गुप्ता ने मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि उसका संपत्ति को लेकर अपने सगे भाई शेखर सिंह, उसकी पत्नी संध्या तरार निवासीगण गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी ग्रेडर नोएडा यूपी से विवाद सिटी मजिस्ट्रेट मुजफ्फरनगर की अदालत में चल रहा था। आरोप है कि उसका भाई एवं भाभी उसे एवं उसके पति को हत्या की धमकी देते चले आ रहे हैं। भाई भाभी के डर के चलते उसने अपने बच्चों को स्कूल भेजना बंद कर दिया है और घर से बाहर निकलने में भी उन्हें डर लगता है। आरोप है कि उसके पति के मोबाइल फोन पर हत्या की धमकी दी जाती है। उसकी मां कल्पना सिंह ने भी जब भाई को समझाना चाहा तब उसने उनके साथ भी अभद्रता कर दी। आरोप है कि उनके साथ अनहोनी घटित हो सकती थी, जिसके पीछे उसका भाई शेखर सिंह, भाभी संध्या तरार एवं भाभी के पिता पवन तरार शामिल होंगे। कोतवाली प्रभारी आरक सकलानी ने बताया कि इस संबंध में मुकदमा दर्जकर जांच कर रहे हैं।