महिलाओं का अपमान करने का आरोप
हरिद्वार। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम पर कांग्रेस नेताओं पर अभद्र टिप्पणी व महिलाओं का अपमान करने का आरोप लगाते हुए महानगर कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने चंद्राचार्य चौक पर प्रदर्शन कर दुष्यंत गौतम का पुतला फूंका। इस दौरान पूर्व राज्यमंत्री डा.संजय पालीवाल ने कहा कि भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम जब उत्तराखंड आते है तो किसी ना किसी को आधार बनाकर महिलाओं का अपमान करते है। इस बार उन्होंने कांग्रेस नेताओं पर महिलाओं को छेड़ने के लिए मंदिर जाने की अभद्र टिप्पणी कर उत्तराखंड की मातृशक्ति का अपमान किया है। उन्होने कहा कि भाजपा नेतृत्व को महिलाओं का अपमान करने वाले दुष्यंत गौतम को प्रदेश प्रभारी पद से मुक्त करना चाहिए। महानगर अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि भाजपा प्रभारी दुष्यंत गौतम की मानसिक हालत ठीक नहीं है। उन्हें तुरंत इलाज की आवश्यकता है। भाजपा उनका इलाज कराना चाहिए। यदि भाजपा नेतृत्व ने यदि दुष्यंत गौतम को तत्काल पद से नहीं हटाया तो कांग्रेस सड़कों पर उतकर विरोध करेंगे और उन्हे हरिद्वार में घुसने नहीं दिया जाएगा। महिला कांग्रेस की जिलाध्यक्ष विमला पांडे व पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदीप चौधरी ने कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार में महिलाओं के प्रति अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। हाल ही में हुआ अंकिता भंडारी हत्याकांड का एक माह व्यतीत होने पर अब तक जांच पूरी ना हो पायी है। ऐसा लगता है इस केस को भी अन्य केसों की तरह बर्फ में दबाया जा रहा है। पूर्व सभासद संजय शर्मा व युवा कांग्रेस के पूर्व शहर अध्यक्ष रविश भटिजा ने कहा कि कांग्रेस हमेशा महिलाओं को सम्मान देती है तथा देती रहेगी। परंतु भाजपा ने हमेशा महिलाओं का शोषण किया है जो किसी से छिपा नहीं है। कनखल ब्लॉक अध्यक्ष शुभम अग्रवाल तथा भेल संयोजक अशोक उपाध्याय ने कहा कि दुष्यंत गौतम को उत्तराखंड की मातृशक्ति से माफी मांगनी चाहिए। प्रदर्शन व पुतला दहन में प्रदेश सचिव जटाशंकर श्रीवास्तव, प्रदेश सचिव दिनेश पुंडीर,एससी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार, आईटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष आकाश बिरला,अरविंद चंचल,पार्षद मेहरबान खान,वरिष्ठ नेता मनोज सैनी,नवेज अंसारी,रचित अग्रवाल,वसीम सलमानी,सौरभ सैनी,जितेंद्र कुमार,हरिशंकर प्रसाद,बीपी चौहान, बृजमोहन बर्थवाल, वीरेंद्र भारद्वाज,हरद्वारी लाल,करण सिंह राणा, एलएस रावत, सत्येंद्र वशिष्ठ, जगदीप असवाल,रंजीत पांडे,भूषण सिंह,राजेश चौहान,हितेश चौहान सहित कई कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।