ऐथल,दिनारपुर,चिट्टी कोठी,कलंदरी डेरा,सहदेवपुर, गांव से सिक्ख समाज के लोग ज्ञानगोदड़ी गुरुद्वारे की मांग को लेकर आ रहे थे हरिद्वार
हरिद्वार। पथरी क्षेत्र के गांव दिनारपुर से ज्ञान गोदड़ी गुरुद्वारे के लिए जगह की मांग को लेकर हरकी पैड़ी पर जा रहे सिक्ख समाज के लोगों को पुलिस प्रशासन ने घोंटी चौक पथरी में रोक लिया। पुलिस के साथ इन लोगों की हल्की नोकझोंक भी हुई। बाद में तहसीलदार को ज्ञापन देकर ये लोग वापस लौटे। गांव ऐथल,दिनारपुर,चिट्टी कोठी,कलंदरी डेरा,सहदेवपुर आदि गांव से सिक्ख समाज के लोग ज्ञानगोदड़ी गुरुद्वारे की मांग को लेकर हरिद्वार जा रहे थे। घोंटी चौक पथरी में पहले से मौजूद पुलिस फोर्स ने उन्हें आगे जाने से रोक दिया। इस बीच पुलिस और सिक्ख समाज के लोगों के बीच नोकझोंक भी हुई। पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर इन लोगों को आगे नहीं बढ़ने दिया। पुलिस द्वारा आगे जाने से रोकने पर इन लोगों ने घोंटी चोक पर ही ज्ञापन तहसीलदार को दिया। इस दौरान जोगा सिंह,सुब्बा सिंह, बलबीर सिंह,कमल जीत सिंह,लखविंदर सिंह,पोपेंद्र सिंह,सुजेन्द्र सिंह,सुखविंदर सिंह आदि मौजूद रहे। पथरी थानाध्यक्ष पवन डिमरी के अनुसार सिक्ख समाज के लोगों को ज्ञान गोदड़ी प्रकरण में नहीं जाने देने के आदेश के अनुसार उन्हें रोका गया है। इन लोगों ने एकत्रित होकर हरकी पैड़ी जाने के लिये शासन-प्रशासन से कोई अनुमति नहीं ली थी।