क्षेत्र को अपराध से मुक्त करने के सम्बन्ध में विचार विमर्श
हरिद्वार। पुलिस कार्यालय रोशनाबाद स्थित कान्फ्रेंस हॉल में जनपद हरिद्वार के सभी 10 विधायकों के साथ एसएसपी अजय सिंह द्वारा बैठक आयोजित की गई। बैठक का मुख्य लक्ष्य जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करना था। उक्त अवसर पर अजय सिंह द्वारा विधायकों को जनता की समस्याओं को दूर करने के लिए पूर्ण सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। बैठक में आम जनता की समस्याओं के समाधान करने और क्षेत्र को अपराध से मुक्त करने के सम्बन्ध में भी विचार विमर्श किया गया, फरियादियों की शिकायतों पर चाहे वह विधायक स्तर पर हो या पुलिस एंव प्रशासन स्तर पर हो समस्याओं का निदान होना नितान्त आवश्यक है। बैठक में विधायकों द्वारा अपने क्षेत्र की पुलिस से सम्बन्धित मुख्य बातों को रखा गया जिसके समाधान हेतु बैठक में उपस्थित राजपत्रित अधिकारियों को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्देशित किया कि जो भी प्रकरण जनता के हित में हों तथा सही प्रतीत होते हों उनमें तत्काल कार्यवाही की जानी चाहिए साथ ही अधिनस्थों को भी अवगत कराया गया कि समय-समय पर अपनेदृअपने क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों के साथ बैठकें आयोजित की जाये जिससे कि जन समस्याओं का समाधान नहीं निकल पाता है उन्हे एक चोपाल के रुप में सुलझाकर जनता हित में कार्य किया जाये जिसमें सभी की सहमति नितान्त आवश्यक है। बैठक में उपस्थित विधायकगणों द्वारा अवगत कराया कि जनहित में पुलिस को कभी भी सहयोग की आवश्यकता प्रतीत होती है तो हम सभी लोग मिलकर पुलिस के साथ में हैं। उक्त बैठक में विधायक विरेन्द्र कुमार जाति, विधायक रवि बहादुर, विधायक श्रीमती ममता राकेश,विधायक श्रीमती अनुपमा रावत, विधायक आदेश चौहान, विधायक फुरकान अहमद, विधायक सरबत करीम अंसारी, विधायक हाजी मौ० शहजाद शामिल हुए। इस दौरान विधायकों ने अपने अपने क्षेत्रों से जुड़े समस्याओं को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के समझ रखा। बैठक में एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी देहात स्वप्न किशोर एवं जनपद पुलिस के समस्त क्षेत्राधिकारी उपस्थित रहे।