हरिद्वार। पुलिस उप महानिरीक्षक गढ़वाल रेंज करन सिंह नगन्याल ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के साथ हर की पैड़ी क्षेत्र का औचक निरीक्षण करते हुए रोड़ी बेलवाला क्षेत्र से हुए बच्चा चोरी प्रकरण एवं अन्य महत्वपूर्ण अपराधों के संबंध में जानकारी ली। तत्पश्चात हर की पैड़ी क्षेत्रांतर्गत जगह-जगह भीख मांगने वालों की वजह से आने जाने वालो की परेशानी के दृष्टिगत कार्रवाई, जगह जगह फल फूल रेडी ठेली लगाने वाले एवं बाहर से आकर रह रहे व्यक्तियों के सत्यापन एवं नशे की शिकायतों पर गंभीरतापूर्वक रोकथाम एवं कड़ी कार्रवाई हेतु अधीनस्थों को निर्देश दिए। पुलिस उपमहानिरीक्षक गढ़वाल परिक्षेत्र ने हर की पैड़ी पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान डीआईजी ने जगह-जगह फूल बेचने को लेकर नाराजगी जताई उन्होंने भिखारियों को भी हर की पैड़ी से हटाने के सख्त निर्देश दिए। शनिवार सुबह देहरादून से डीआईजी गढ़वाल रेंज करण सिंह नग्नयाल अचानक हर की पैड़ी पहुंच गए। जानकारी मिलते ही मौके पर एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह तथा नगर कोतवाली प्रभारी सहित पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। डीआईजी ने हर की पैड़ी पर सबसे पहले सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने एसएसपी से सुरक्षा के पहलू पर सिलसिलेवार जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान जगह-जगह फूल बेचने को लेकर डीआईजी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नियत स्थान पर ही फूल बेचने की व्यवस्था होने के निर्देश दिए। उन्होंने भिखारियों को लेकर भी निर्देशित किया कि जल्द से जल्द भिखारियों को भी यहां से हटाकर भिक्षुक गृह भेजा जाए। डीआईजी ने बाहरी लोगों के सत्यापन की बात पर भी जोर दिया। उन्होंने इसके साथ-साथ नशे की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए। डीआईजी गढ़वाल रेंज व्यवस्था से संतुष्ट नजर आए हालांकि कई पहलुओं पर उन्होंने आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए। इस दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, नगर कोतवाली प्रभारी भावना कैंथोला आदि अधिकारी भी मौजूद रहे।
2022-12-17