बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है होली: मीनू चौधरी

Listen to this article

महारुद्रा एजुकेशन इंस्टिट्यूट की छात्राओं ने मनाया होली मिलन

हरिद्वार। महारूद्रा एजुकेशन इंस्टीट्यूट में होली मिलन समारोह हर्षोल्लास और के साथ मनाया गया। इंस्टीट्यूट की छात्राओं ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर खूब वाहवाही बटोरी। इंस्टिट्यूट एमडी मीनू चौधरी की ओर से सभी स्टाफ व छात्राओं को उपहार भेंट कर शुभकामनाएं दी गई।‌ इस मौके मीनू चौधरी ने कहा कि होली का पर्व समाजिक एकता, आपसी प्रेम, सौहार्द और मिलन का पर्व है। इस दिन लोग सारे गिले शिकवे मिटाकर एक साथ मिलकर होली खेलते है। उन्होंने कहा कि होली बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व है।‌ होली से पूर्व होलिका दहन इसका प्रतीक है।‌ मीनू चौधरी ने कहा कि लोगों को बेसब्री से इंतजार रहता है । क्योंकि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें ऊंच-नीच का कोई भेद नहीं रहता। होली के रंग में रंगकर सब लोग मिलजुल होली का पर्व मनाते हैं। होली मिलन समारोह में अंजली पंवार, मनदीप, आकांशा, प्रियंका, गुंजन, अंजली रावत, शालू, पूजा, ऋतुजा, श्वेता, सहित छात्राओं ने मुख्य रूप से बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।‌