हरिद्वार पुलिस ने अमृतपाल की तलाश में चलाया सघन चेकिंग अभियान
हरिद्वार। पंजाब से फरार खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी किया गया है उतयरखण्ड के कई जिलों के साथ ही धर्मनगरी हरिद्वार में अलर्ट किया गया है और पुलिस अमृतपाल की तलाश के लिए जुट गई है। एसएसपी अजय सिंह ने जनपद की सभी सीमाओं पर सघन चेकिंग अभियान चलाने,तमाम धर्मशालाओं, आश्रमों और होटलों की सघन चेकिंग करने,तमाम चौराहों और जिले की सीमाओं पर आने वाले वाहनों को चेक करने के निर्देश दिए है, साथ ही खुफिया तंत्र को भी सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं। आपको बता दें कि पंजाब पुलिस की ओर से प्राप्त इंटेलिजेंस के आधार पर जनपद में पुलिस भी अलर्ट हो गई है। एसएसपी अजय सिंह के अनुसार अमृतपाल के संबंध में जो इनपुट्स प्राप्त हुए हैं मुख्यालय से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं इसको देखते हुए संदिग्धता के आधार पर जो हमारे इंटरस्टेट बॉर्डर्स हैं वहां पर भी निर्देश दिए गए हैं कि आकस्मिक रूप से चेकिंग चलती रहे, साथ ही साथ हमने अपने थाना प्रभारियों को लोकल इंटेलिजेंस यूनिट को भी सतर्क किया हुआ है। हमारे जो भी गुरुद्वारे हैं जो भी धार्मिक स्थल है जो हमारे होटल या लॉज है वह भी रेंडमली चेक करने के लिए कहा गया है जो सतर्कता के निर्देश मुख्यालय स्तर से प्राप्त हुए हैं या जो इनपुट ऐसा प्राप्त हो रहा है उसे समस्त जितने अधीनस्थ कर्मचारी हैं उनको भी शेयर किया जा रहा है ताकि चेकिंग की जा सके जैसे कि कोई संदिग्ध दिखता है या ऐसी कोई जानकारी मिलती है तो उस पर कार्रवाई की जा सके।