साधु निर्भार,निर्द्वन्द्व रहकर श्रीमद्भगवद्गीता को अपने आचरण में जीते हैं: स्वामी रामदेव

Listen to this article

स्वामी रामदेव जी महाराज का जीवन ही हम सबके लिए शास्त्र है: आचार्य बालकृष्ण

हरिद्वार। दस दिवसीय संन्यास दीक्षा महोत्सव में आज पाँचवे दिन अनुपम मिशन, गुजरात के साहब दादा जी ने भावी संन्यासियों को संन्यास धर्म की मर्यादा का पाठ सिखाया। कार्यक्रम में स्वामी रामदेव व आचार्य बालकृष्ण ने साहब दादा को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर साहब दादा ने कहा कि प्रसन्नता का विषय है कि 100 से अधिक भाई-बहन स्वामी रामदेव शिष्यत्व में संन्यास की दीक्षा लेने जा रहे हैं। स्वामी जी के नेतृत्व में नारायणी सेना में भर्ती बढ़ती जा रही है।उन्होंने कहा कि संन्यास परम्परा में गुणातीत संन्यासी शीर्ष संन्यासी माना जाता है। स्वामी जी गुणातीत संन्यासी के अनुरूप सांसारिकता व भौतिकता से परे हैं। उन्होंने भावी संन्यासियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप ऐसे गुरु के सान्निध्य में दीक्षित हो रहे हैं जिनकी आज्ञा मात्र में रहने से ही हठ, इर्ष्या, अहंकार आदि दोष दूर हो जाते हैं और आप भीतर से संन्यासी हो जाते हैं। इस अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा कि साधु निर्भार, निर्द्वन्द्व रहकर श्रीमद्भगवद्गीता के दैवीय सम्पद को अपने आचरण में जीते हैं। ऐसा ही श्रेष्ठ जीवन साहब दादाजी जी रहे हैं। ऐसे दैवीय सम्पद सम्पन्न, गुणातीत, भावातीत महापुरुष का दर्शन और उनकी अहेतु की प्रीति आज हमको प्राप्त हो रही है। स्वामी जी ने बताया कि साहब दादा 84 वर्ष की अवस्था में प्रतिदिन योग-प्राणायाम करते हैं।कार्यक्रम में आचार्य बालकृष्ण ने कहा कि स्वामी जी महाराज का जीवन ही हम सबके लिए शास्त्र है। पुरुषार्थ,आध्यात्मिकता,कर्मठता,कर्म आदि की बात हो या हमारी शास्त्र मर्यादा की बात, स्वामी जी महाराज ने हर क्षेत्र में आदर्श स्थापित किए हैं। आप सब संकल्प के साथ स्वामी जी द्वारा बताए पथ पर बढ़ने के लिए संकल्पित होकर अपने जीवन को अर्पण करने जा रहे हैं,इससे बड़ी कोई बात नहीं हो सकती। जीवन का मोह और आग्रह बहुत खतरनाक होता है। जो मरणासन्न होता है, उसमें भी एक पल जीने की इच्छा रहती है। पर जब हम समर्पित हो जाते हैं तो जीवन-मरण, सुख-दुःख के लिए प्रयास की बात नहीं रहती, वहाँ तो बस समर्पण शेष रहता है। सायंकालीन सत्र में गुजरात की सुप्रसिद्ध भजन गायिका गीता रैवारी जी ‘सनातन संगीत महोत्सव’ में अपने मधुर स्वर से भजनों की प्रस्तुति देंगी। कार्यक्रम में भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एन.पी. सिंह, अजय आर्य, बाबू पद्मसेन आर्य, महिला मुख्य केन्द्रीय प्रभारी साध्वी देवप्रिया, आचार्यकुलम् की निदेशिका बहन ऋतम्भरा शास्त्री, क्रय समिति अध्यक्षा बहन अंशुल,संप्रेषण विभाग प्रमुख बहन पारूल, मुख्य केन्द्रीय प्रभारी भाई राकेश कुमार ‘भारत’, डॉ.जयदीप आर्य,स्वामी परमार्थदेव,स्वामी आर्षदेव,स्वामी विदेहदेव,स्वामी ईशदेव, स्वामी जगतदेव, स्वामी सहदेव व सभी वरिष्ठ उपस्थित रहे।