सरकार सवालों के जवाब नहीं देती
हरिद्वार। युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष कैश खुराना एवं कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड भेजने के अभियान की शुरूआत की। अभियान के तहत प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दो हजार पोस्टकार्ड पीएम को भेजे जाएंगे। अध्यक्ष कैश खुराना ने अभियान की शुरूआत करते हुए कहा कि पोस्टकार्ड अभियान के तहत राहुल गांधी द्वारा संसद में उद्योगपति अड़ानी को लेकर पूछे गए सवालों को युवा कांग्रेस पोस्टकार्ड के माध्यम से पूछेगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष सवाल खड़े करता है। लेकिन सरकार सवालों के जवाब नहीं दे रही है। राहुल गांधी लगातार देश हित में सवाल पूछ रहे हैं तो उन पर कार्रवाई की जा रही है। लोकतंत्र को दबाने और पूंजीपतियों को संरक्षण देने का काम सरकार द्वारा किया जा रहा है। पूंजीपतियों के ऋण माफ कर दिए जाते हैं। लेकिन आम लोगों द्वारा ऋण की किस्त नहीं चुका पाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती हैं। इन्हीं सब सवालों को युवा कांग्रेस कार्यकर्ता उठा रहे हैं। कैश खुराना ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सवालों से बचने के बजाए जवाब देना चाहिए। सरकार चाहे जितने यत्न कर ले विपक्ष सवाल जरूर पूछेगा। नितिन तेश्वर व शुभम जोशी ने कहा कि जनता महंगाई, बेरोजगारी से जूझ रही है। तमाम जरूरी चीजों के दाम गरीब व मध्यम वर्ग की पहुंच से बाहर हो गए हैं। सरकार जनता को राहत देने के बजाए विपक्ष को निशाना बना रही है। इस अवसरपर युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष कैश खुराना, पूर्व शहर अध्यक्ष नितिन तेश्वर, समर्थ गर्ग, निखिल सोदाई, समर्थ गर्ग आदि कार्यकर्ता शामिल रहे।