धार्मिक सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द करने वाले जनप्रतिनधियो पर कार्यवाही करें जिला प्रसाशन- सुनील सेठी

Listen to this article

हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने जिला अधिकारी हरिद्वार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार को पत्र लिखकर उत्तरी हरिद्वार में धार्मिक सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द करने वाले लोगों पर पर कार्यवाही की मांग की। कोई भी किसी राजनीतिक दल से हो लेकिन सनातन धर्म की भावनाओ को आहत करने का अधिकार किसी को नही। जिस प्रकार पिछले कुछ सालों से उत्तरी हरिद्वार में धार्मिक सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द कर उन पर भूमाफियाओं द्वारा कब्जे कर खुर्द बुर्द की घटनाएं बढ़ती जा रही है । जिससे धर्मनगरी का नाम खराब हो रहा है ऐसी सम्पत्तियों को सरकार अधिग्रहण करना चाहिए। और ऐसे लोगो पर कार्यवाही करनी चाहिए जो लोग राजनीतिक लाभ लेकर धार्मिक सम्पत्तियों को खुर्द बुर्द करने का प्रयास कर रहें है ।