हरकी पैड़ी पर गंगा स्नान के पश्चात उत्तराखंड भ्रमण पर रवाना हुई बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा

Listen to this article

अगले वर्ष डोली यात्रा की रजत जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी-स्वामी ललितानंद

हरिद्वार। बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा के हरकी पैड़ी पहुंचने पर भारी बारिश के बावजूद तीर्थ पुरोहितों एवं भक्तों ने हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया। भारत माता मंदिर के श्रीमहंत एवं निरंजनी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद गिरी महाराज के संयोजन में हर की पैड़ी पर गंगा स्नान के पश्चात पूजा अर्चना कर देव डोलियों को उत्तराखंड भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर डोली यात्रा के आयोजक पूर्व कैबिनेट मंत्री मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा संपूर्ण उत्तराखंड को धार्मिक, सांस्कृतिक एकता के सूत्र में पिरोने और धर्म जागरण का कार्य कर रही है। विगत 23 वर्षों से यह क्रम निरंतर चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वामी रामतीर्थ एवं महर्षि वशिष्ठ की तपोभूमि विशौन पर्वत टिहरी गढ़वाल से निकलने वाली बाबा विश्वनाथ मां जगदीशीला डोली यात्रा का उद्देश्य प्राचीन देव स्थलों, भूले बिसरे तीर्थ स्थानों को जागृत करना है। स्वामी ललितानंद गिरी ने कहा कि अगले वर्ष डोली यात्रा की रजत जयंती धूमधाम से मनायी जाएगी। उन्होंने कहा कि रजत जयंती वर्ष में डोली यात्रा को हरिद्वार में ही रात्रि विश्राम कराया जाएगा और विभिन्न धार्मिक अनुष्ठान जागर आदि का आयोजन किया जाएगा। डोली यात्रा के हरकी पैड़ी पहुंचने पर यात्रा के स्थानीय संयोजक अमेश शर्मा,मुकेश शर्मा,मनोज झा, एडवोकेट वरुणेश,समाजसेवी अनीता वर्मा,संजय वर्मा,नवीन दुबे,अंकूर पालीवाल,संजय सिंघल आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।