हरिद्वार। राज्य में पुरानी बकाया पर देय ब्याज, अर्थदंड की माफी के लिए वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम 2022- 23 के संबंध में रोशनाबाद भवन में बैठक आयोजित की गई। राज्य कर विभाग के अधिकारियों द्वारा डिस्ट्रीब्यूटर एवं व्यापारियों को वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम की विभिन्न जानकारियों से अवगत कराया। इस दौरान संयुक्त आयुक्त कार्यपालक राज्य कर विभाग हरिद्वार के अजय कुमार,उपायुक्त राज्य कर विभाग धर्मेंद्र राज चौहान एवं एसएस यादव, सहायक आयुक्त राज्य कर रजनीकांत शाही,राज्य कर अधिकारी मिनेश भट्ट,प्रधान सहायक राज्य कर विभाग लीलाधर प्रधान ने वन टाइम सेटेलमेंट स्कीम लागू किए जाने के संबंध में विभिन्न जानकारियों को साझा किया और योजना के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया। विभागीय वेबसाइट के अलावा आवेदन करने के तौर-तरीके भी बताए गए। हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेंद्र भटेजा ने कहा कि व्यापारी सरकार को कर अदायगी समय समय पर देता रहता है। सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं का भी पालन किया जाता है। उन्होंने कहा कि व्यापारी लगातार सरकार को अपना सहयोग प्रदान करता चला आ रहा है। वन टाइम सेटलमेंट स्कीम की जानकारी राज्य कर अधिकारियों द्वारा सही रूप से प्रदान की गयी। व्यापारियों को किसी भी प्रकार की परेशानी आने पर राज्य के कर अधिकारी समाधान भी करेंगे। बैठक में राष्ट्रीय मंत्री कैलाश केसवानी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल,संजीव नैयर,सुरेंद्र भटेजा अध्यक्ष हरिद्वार डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन, सचिव सुनील अरोड़ा, रुपेश गोयल,अतुल गोयल, हरविंदर सिंह, विपिन गुप्ता अध्यक्ष व्यापार मंडल ज्वालापुर, विकी तनेजा महामंत्री व्यापार मंडल ज्वालापुर, सिडकुल एसोसिएशन एवं व्यापार मंडल लक्सर सहित अन्य कई व्यापार मंडल के पदाधिकारी मीटिंग में उपस्थित रहे।
2023-08-07