11 अक्टूबर को शुरू होगा रामलीला का मंचन
हरिद्वार : भेल क्षेत्र की मशहूर व प्राचीन “रामलीला नाट्य मंचन समिति” सेक्टर 4 के तत्वाधान में 11 अक्टूबर से प्रारंभ होने जा रही प्रभु श्री राम की लीला के मंचन की सभी तैयारी पूरी कर ली गई। रविवार सांय सामुदायिक केंद्र स्थित रामलीला मंच पर भूमि पूजन किया गया। विधि विधान के साथ रामलीला मंच पर भगवान गणेश,कला की देवी मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख हवन पूजन कर रामलीला कार्यक्रम की रूपरेखा का श्रीगणेश किया गया। रात्रि 08:00 बजे से प्रभु श्री राम की लीला के रिहर्सल का शुभारंभ रामलीला लीला नाट्य मंचन समिति के पुराने वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा किया जाएगा।।
डिजिटल युग को ध्यान में रखते हुए इस बार की रामलीला कहीं अधिक आधुनिक भव्य और बेहतरीन होगी। दस दिनों की रामलीला की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी, जो विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उपलब्ध होगी जिससे युवाओं की भागीदारी बढ़ेगी एवं युवा पीढ़ी को मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के आदर्शों से जीवन में आगे बढ़ाने की ओर प्रोत्साहित करने में मदद मिलेगी।।
मंच पूजन के कार्यों में अध्यक्ष राधेश्याम पाल,उपाध्यक्ष उमेश पाठक,प्रदीप सैनी,सचिव अवधेश सिंह,डायरेक्टर सुशील त्रिपाठी, डायरेक्टर अमरीश प्रजापति,वरिष्ठ कलाकार एस पी सेमवाल व अतुल चौहान,मंच निर्देशक कैलाश भंडारी, मीडिया प्रभारी आशुतोष शर्मा व उज्जवल त्रिपाठी, कार्यकारिणी सदस्य अजीत, सीनियर कलाकार पंकज जैन, महेश सैनी विद्याभूषण यादव कुलभूषण यादव,परमेश्वर,रवि व युवा कलाकार सुमित कुशवाहा,मुकुल सक्सेना,गुरमीत,अमृत,प्रिंस पाल आदि को मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।।