हरिद्वार। भेल भेल क्षेत्र के सेक्टर 1 सुपरवाइजर हॉस्टल में पिछले दो दिनों से तेंदुए ने बच्चों सहित डेरा जमाया हुआ है। बीते दिन रात्रि 9ः00 मस्जिद के पास हिरण का शिकार तेंदुए ने किया जिसे लोगों ने देखा उसके पश्चात आज पुनः शाम 5ः00 बजे सुपरवाइजर हॉस्टल की दीवार पर तेंदुए और उसके बच्चों को देखा गया सुपरवाइजर हॉस्टल पिछले काफी अरसे से खाली चल रहा है जिसमें बड़ी-बड़ी घास उग गई है और तेंदुए को जंगल वाली फीलिंग हो रही है इसकी सूचना भेल के संपदा विभाग को दी गई तो नगर प्रशासक वीएस चौहान ने मामले की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए सामने की सड़क पर 15 हैलोजन लाइट लगाकर सड़क पर रोशनी कर दी है ,ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो वहीं वन विभाग के कर्मचारी भी तैनात दिखाई दिए परंतु भेल कर्मचारियों की आवाजाही उसे सड़क पर वह अत्यधिक है। सुरक्षा की दृष्टि से तेंदुये को पिंजरा लगाकर पकड़ना अत्यधिक आवश्यक है वही मौके पर उपस्थित वन कर्मचारियों ने बताया की देहरादून से पिंजरा मंगाया गया है तब तेंदुये को रेस्क्यू करके जंगल में छोड़ा जाएगा लेकिन तब तक सुरक्षा की जिम्मेदारी कौन लेगा ?इससे पूर्व भी सेक्टर 1 के राजकीय प्राइमरी पाठशाला की दीवार पर तेंदुए को देखा गया था। पिछले काफी अरसे से तेंदुए ने सेक्टर 1 मे चहल कदमी बना रखी है।
2023-11-18