हरिद्वार। भेल सेक्टर-2 स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्पर्श गंगा अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ विद्यालय के प्रधानाचार्य लोकेंद्र दत्त अंथवाल, राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य लोकेंद्र अंथवाल ने गंगा को निर्मल बनाने का आवाहन करते हुए कहा कि गंगा की अविरल धारा को पवित्र बनाए रखने में सभी को मिलकर योगदान करना होगा। कहा कि छात्र-छात्राएं अपने परिवारजनों एवं मित्रों को भी गंगा में किसी प्रकार का अपशिष्ट पदार्थ ना डालने के लिए प्रेरित करें। कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान ने गंगा को अविरल और निर्मल बनाए रखना सभी का कर्तव्य है। एनएसएस जिला समन्वयक डा.एसपी सिंह ने वीडियो कॉल के माध्यम से सभी स्वयंसेवियों एवं कार्यक्रम अधिकारी को शिविर के आयोजन की बधाई दी। स्पर्श गंगा की राष्ट्रीय समन्वयक रीता चमोली ने भी फोन के माध्यम से सभी छात्राओं व विद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। एक दिवसीय शिविर में कला प्रतियोगिता व स्लोगन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया तथा विद्यालय से गोविंदघाट तक गंगा स्वच्छता जन जागरूक रैली विद्यालय निकाली गयी तथा घाट पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाया गया। जिसमें स्थानीय लोगों ने भी स्वयंसेवियों के साथ योगदान किया। कार्यक्रम अधिकारी भानु प्रताप सिंह चौहान व आचार्य देवेश पराशर ने सभी को गंगा को निर्मल अविरल बनाने में सहयोग की शपथ दिलाई। शिविर के दौरान आयोजित की गयी कला प्रतियोगिता में रवि ने प्रथम, प्रिंसी ने द्वितीय व राधिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आचार्य प्रवीण कुमार, बृजेश कुमार,रुद्रप्रताप शास्त्री, तारादत्त जोशी, अमित शर्मा, हरीश श्रीवास्तव, सुमन त्यागी, हेमा जोशी व विद्यालय के सभी आचार्य व आचार्या शामिल रहे।
2023-12-17