खासखबर: राष्ट्रीय स्तर पर हरिद्वार पुलिस के लिए गौरव का पल

Listen to this article

एनसीआरबी के पांचवे सम्मेलन में सीओ निहारिका सेमवाल को किया गया सम्मानित

हरिद्वार। गुरूवार को राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नई दिल्ली में आयोजित पाचवी बार्षिक कॉन्फ्रेंस ऑन गुड प्रैक्टिस इन सीसीटीएनएस /आईसीजेएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत प्रोजेक्ट में 02 वर्षों से उत्कृष्ट कार्य कर योगदान देने पर जनपद हरिद्वार में सेवारत तेजतर्रार व कर्मठ डीएसपी निहारिका सेमवाल को सम्मानित किया गया। भारत सरकार ने राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) के माध्यम से दिल्ली सरकार को अपने विभिन्न पुलिस अधिकारियों के व्यक्तिगत प्र
पृष्ठभूमि पर आयोजित होने वाले सीसीटीएनएस /आईसीजेएस प्रोजेक्ट के तहत उत्कृष्ट योगदान के लिए श्रेय दिया है। इस परियोजना का उद्देश्य राष्ट्रीय स्तर पर अपराध और न्यायिक सिस्टम को समृद्धि प्रदान करना है। सीसीटीएनएस /आईसीजेएस प्रोजेक्ट के अंतर्गत डेटा सहयोग, तकनीकी संबंध, और सुरक्षा संबंधित क्षेत्र में योजनाएं शामिल हैं जो राष्ट्रीय सुरक्षा में सुधार करने का उद्देश्य रखती हैं। इस परियोजना के माध्यम से विभिन्न राज्यों के पुलिस ब्यूरोज को अपने अपराध संबंधी डेटा को साझा करने का भी सहयोग मिलता है।