चमगादड़ टापू मे चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार
हरिद्वार। नगर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से चाकू लेकर घूम रहे एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। चेकिंग के दौरान चमगादड़ टापू डंपिंग जोन के पास से गिरफ्तार किए गए आरोपी.राजू थापा उर्फ कांछा पुत्र धनबहादुर निवासी झुग्गी झोपडी रोडीवेलवाला के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।
चोरी की मोटरसाइ्रकिल सहित दो गिरफ्तार
हरिद्वार। मोटर साइकिल चोरी के मामले में कार्रवाई करते हुए ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की गयी मोटरसाइकिल बरामद की है। बादशाहपुर निवासी नरोत्तम ने पुलिस को तहरीर देकर सुभाष नगर राजा गार्डन बारात घर के पास मोटरसाइकिल चोरी कर लिए जाने के संबंध में मुकद्मा दर्ज कराया था। जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर साजिद उर्फ मुल्ला पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला पावधोई ज्वालापुर व आरिफ पुत्र शाहनवाज निवासी त्रिमूर्ति नगर सुभाष नगर ज्वालापुर को चोरी की गयी मोटरसाइकिल समेत गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम में बाजार चौकी प्रभारी एसआई आशीष नेगी, एसआई मनदीप सिंह व कांस्टेबल रवि चौहान शामिल रहे।
एसपी सिटी ने किया थाना सिडकुल का निरीक्षण
हरिद्वार। शुक्रवार को एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने थाना सिड़कुल का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण करने पहुंचे एसपी सिटी को सेरिमोनियल गार्द की सलामी दी गयी। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने थाना पर उपलब्ध सरकारी संपत्ति का सदुपयोग करने, थाना परिसर में खड़े वाहनों की जानकारी लेकर लंबित माल एवं वाहनों के निस्तारण तथा ग्राम अपराध रजिस्टर,रंजिश रजिस्टर,गुंडा एक्ट रजिस्टर, एक्टिव लिस्ट, हिस्ट्री शीट रजिस्टर, 107/116 बतचब,110सीआरपीसी रजिस्टर को अपडेट करने,गुंडा एक्ट में चालान किए गए अपराधियों को जिला बदर करने हेतु पैरवी करने, अपराध एवं अपराधियों पर नियंत्रण रखने हेतु प्रभावी निरोधात्मक कार्रवाई करने,आगामी लोकसभा निर्वाचन को सकुशल संपन्न कराने हेतु सभी अपेक्षित कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए।