टी.बी. मुक्त भारत अभियान में इंडियन ऑयल के योगदान को सराहा

Listen to this article


हरिद्वार। टीबी उन्मूलन कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डा.पंकज सिंह और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा.मनीष दत्त ने निःक्षय 2.0परियोजना के समापन अवसर पर इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के उत्तरी क्षेत्र पाइपलाइन प्रभाग के कार्यकारी निदेशक संजीव कुमार कन्नौजिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इंडियन ऑयल द्वारा निःक्षय परियोजना के पहले चरण में 304 मरीजों परियोजना के दूसरे चरण में 501 मरीजों को गोद लेकर अनुपूरक पोषाहार वितरित किया गया। पोषाहर के सेवन से परियोजना के दोनों चरणों का परिणाम 92 प्रतिशत से भी अधिक रहा। साथ ही अन्य चयनित मरीज भी टी.बी. मुक्त होने की ओर अग्रसर है। उन्होंने आशा व्यक्त की आगे भी इंडियन ऑयल की और से इसी प्रकार सहयोग मिलता रहेगा। परियोजना का संचालन करने वाली संस्था रजत शहरी एवं ग्रामोत्थान संस्थान की अध्यक्षा कनिका शर्मा ने बताया कि संस्था जन स्वास्थ्य सुधार की विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य कर रही है। इंडियन ऑयल की ही तरह अन्य कॉरपोरेट संस्थानों को भी आगे आकर प्रधानमंत्री टी.बी.मुक्त भारत योजना 2025 के लक्ष्यों को प्राप्त करने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए। इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग से डा.शादाब,अनिल नेगी,अवनीश शर्मा, सलीम,आशीष शर्मा,अभिषेक कुमार आदि मौजूद रहे।