राज्य कर अधिकारी संवर्ग के पदों में कटौती के विरोध में दो घण्टे का कार्यबहिष्कार जारी

Listen to this article

हरिद्वार: राज्य कर अधिकारी संवर्ग के पदों में कटौती के विरोध में उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन एवं राज्य कर वैयक्तिक सहायक व वैयक्तिक अधिकारी संघ संयुक्त मोर्चा के बैनर तले कर्मचारियों का रोशनाबाद मुख्यालय में 2 घंटे
: का सांकेतिक धरना प्रदर्शन 5वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा। कर्मचारियों ने शासन के खिलाफ नारेबाजी कर कर्मचारियों के पदों में कटौती को वापस लेने की मांग की मांग पूरी न होने पर आंदोलन को और तेज करने की बात कही। कर्मचारियों का कहना है की कटौती के सापेक्ष संयुक्त आयुक्त उपायुक्त एवं सहायक आयुक्त के पदों में बढ़ोतरी कर दी गई है। राज्य कर अधिकारी के 50ः पद तृतीय श्रेणी के कार्मिकों की पदोन्नति से भरे जाते हैं। राज्य कर मिनिस्ट्रियल स्टाफ एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि शासन और विभाग ने कर्मचारी संगठनों को ढांचे के प्रस्ताव में किए गए कटौती संबंध प्रकरण पर विश्वास में नहीं लिया गया उन्होंने कहा कि पदों की कटौती के विरोध में गुरुवार को भी कर्मचारियों ने सुबह 10 से 12ः00 तक कर लिया बहिष्कार करते हुए धरना दिया। साथ ही दोहराया कि उनकी उनकी समस्या का निदान न किया गया तो कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार शुरू करने को मजबूर होंगे। धरना प्रदर्शन करने वालों में हरिद्वार शाखा अध्यक्ष अजय पाल, लीलाधर, अंकित सागर, कुलदीप चौहान,सचिन कुमार,जितेंद्र कुमार,विनय चौहान,अरविंद कुमार,मोहित कुमार, दयाल सिंह चौहान, अजय कुमार, रेखा कुकरेती, शांति चौहान, संदीप सैनी,अनुज माहेश्वरी, सुमित सैनी, अनिता सिंह, प्रीती सिंह,सीमा पाल,नौशाद, पुरुषोत्तम रावत,अजीत कुमार, मुकेश मुरारी,विपुल सालार आदि मौजूद रहे। उधर कर संग्रहण पर कर्मचारियों की हड़ताल का असर पड़ रहा है कर्मचारियों के 2घंटे के सांकेतिक कार्य बहिष्कार के चलते जीएसटी से जुड़े कई काम प्रभावित हो रहे हैं।