स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि और ऐतिहासिक स्थल का संरक्षण

Listen to this article


रुड़की: स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति द्वारा देशभर में चलाए जा रहे मासिक कार्यक्रम के तहत आज रुड़की में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस कार्यक्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट दिवेश शासनी, राज्य मंत्री स्तर श्यामवीर सैनी और शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। कार्यक्रम रुड़की के ऐतिहासिक सुनहरा वटवृक्ष पर आयोजित किया गया। यह वटवृक्ष 1822-24 की आजादी की कुंजा बहादुरपुर लड़ाई का गवाह है। इसी वृक्ष पर 152 लोगों को अंग्रेजी शासन ने फांसी दी थी।
श्रीगोपाल नारसन ने ज्वाइंट मजिस्ट्रेट को बताया कि इस पावन स्थल पर कुछ लोग अनाधिकार कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने प्रशासन से कार्रवाई की मांग की।
संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार सैनी ने शहीद स्मारक के सामने लगी तार बाड़ हटाने और राष्ट्रीय राजमार्ग से स्मारक तक की सड़क को शहीद स्मारक मार्ग घोषित करने की मांग की।
ब्लॉक रुड़की और भगवानपुर में भी स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
यह कार्यक्रम स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करने और उनके द्वारा छोड़ी गई विरासत को संरक्षित करने का एक प्रयास है।