पति-पत्नी और देवर गिरफ्तार
मंगलौर कोतवाली अंतर्गत मुस्तकिम निवासी मलकपुरा ने कोतवाली में अपने 24 वर्षीय पुत्र शाबाद की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
गुमशुदा की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने युवक की तलाश की, किन्तु कोई सफलता पुलिस के हाथ नहीं लगी।
जब युवक लापता हुआ तो पुलिस ने उसकी तलाश में व्यापक अभियान चलाया, तब भी उन्हें कोई सुराग नहीं मिला। फिर पुलिस ने युवक की तलाश के लिए मुखबिरो को सक्रिय किया। साथ ही युवक की कॉल डिटेल भी खंगाली गई तो मामला प्रेम प्रसंग का सामने आया।
पुलिस ने पूछताछ और सबूतों के आधार पर एक महिला उसके पति और देवर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही पर मृतक का मोबाइल व एक चम्पल बरामद की है।
पता चला है कि एक युवक का विवाहित महिला से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब इस बात का पता महिला के पति को चला तो उसने अपने भाई (देवर) के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। दोनों ने मिलकर युवक का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी और शव को नहर में फेंक दिया। पुलिस ने इस मामले में महिला, उसके पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने युवक का मोबाइल फोन और एक चप्पल कहां छुपाया है, जिसके आधार पर पुलिस ने उन्हें बरामद कर लिया। पुलिस ने इन तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है और उन्हें अदालत में पेश किया है।