हरिद्वार में गाड़ी रिकवरी के नाम पर लूटपाट करने वाले चार गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार: बहादराबाद पुलिस ने गाड़ियों की रिकवरी के नाम पर वाहन मालिकों को डरा-धमका कर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस को सूचना मिल रही थी कि कुछ दिनों से कुछ लोग खुद को रिकवरी एजेंट बताकर लोगों से लूटपाट और मारपीट कर रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए एसएसपी ने सभी थानों को सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
बहादराबाद पुलिस ने ख्याति ढाबे के पास संदिग्ध वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान कुछ लोग गाड़ियों को रोककर विवाद कर रहे थे। पुलिस ने जब इन लोगों से पूछताछ की तो वे खुद को महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंस कंपनी का रिकवरी एजेंट बताने लगे। लेकिन उनके पास कोई वैध दस्तावेज नहीं था।
पुलिस ने इन चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी गाड़ी भी जब्त कर ली। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम बताए: अंकित पंवार (चौक बाजार कनखल), रवि धीमान (शिव मंदिर जगजीतपुर पीठ बाजार कनखल), नवदीप मलिक (शिवलोक कालोनी कोतवाली रानीपुर) और अंकित शर्मा (राजविहार कालोनी राजा गार्डन थाना कनखल हरिद्वार)।
पुलिस ने इनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है।