हादसा उत्तराखंड के लिए एक बड़ी त्रासदी
अल्मोड़ा: उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सल्ट तहसील के मार्चुला के पास एक बस खाई में गिर गई। इस हादसे में अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और कई अन्य घायल हैं।
क्या हुआ?
* नैनी डांडा से रामनगर जा रही एक बस सोमवार सुबह खाई में गिर गई।
* बस गीत जागीर नदी के किनारे गिरी।
* बस 40 सीटर थी, लेकिन इसमें 55 से अधिक यात्री सवार थे।
* हादसे के बाद कुछ यात्री खुद ही बस से बाहर निकल आए, जबकि कुछ लोग छिटक कर नीचे गिर गए।
बचाव कार्य और राहत
* मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
* घायलों को अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
* आपदा प्रबंधन अधिकारी अल्मोड़ा विनीत पाल ने बताया कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
* मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गंभीर रूप से घायलों को एयरलिफ्ट करने के निर्देश दिए हैं।
* उन्होंने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
* मृतक के परिजनों को चार-चार लाख रुपए और घायलों को एक-एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की गई है।
* आयुक्त कुमाऊं मंडल को घटना की मजिस्ट्रेट जांच करने के आदेश दिए गए हैं।