खास खबर: 17 नवंबर को बंद होंगे बद्रीनाथ धाम के कपाट, मुख्यमंत्री धामी पहुंचे बद्रीनाथ धाम

Listen to this article


हरिद्वार। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को बदरीनाथ धाम पहुंचकर बदरीनाथ धाम के कपाट बंद होने की प्रक्रिया में भाग लिया। भगवान बदरीविशाल के साथ ही उन्होंने बदरीश पंचायत में विराजमान हुए श्रीगणेश जी की पूजा-अर्चना एवं दर्शन किए। इस अवसर पर सैकड़ों श्रद्धालुजन भी दर्शन को पहुंचे। पंच पूजा के अंतर्गत आज रावल अमरनाथ नंबूदरी ने श्री गणेश जी के कपाट बंद किये। इस अवसर पर धर्माधिकारी राधाकृष्ण थपलियाल वेदपाठी रविंद्र भट्ट,अमित बंदोलिया ने पूजा-अर्चना संपन्न कराई। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा.हरीश गौड़ ने बताया कि 14 नवंबर बृहस्पतिवार को आदि केदारेश्वर तथा आदि गुरु शंकराचार्य मंदिर के कपाट बंद होंगे तथा 15 नवंबर को वेद पुस्तकों की पूजा-अर्चना तथा वेद ऋचाओं का वाचन बंद होगा। 17 नवंबर को धाम के कपाट बंद हो जाएंगे।