बार-पब 11:00 के बाद नहीं खुलेंगे
देहरादून के जिलाधिकारी सविन बंसल ने शहर में देर रात तक खुले पाए गए बारों पर सख्त कार्रवाई करते हुए उनके लाइसेंस निरस्त करने के आदेश दिए हैं।
हाल ही में हुई एक सड़क दुर्घटना में छह छात्रों की मौत के बाद, मुख्यमंत्री धामी ने देर रात तक खुले रहने वाले बार और पबों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद जिलाधिकारी सविन बंसल ने खुद रात के समय शहर में गश्त की और कई बार और पबों को खुला पाया।
जिला प्रशासन की पांच टीमों ने शहर के विभिन्न हिस्सों में छापेमारी की और कई बारों को सील किया गया। डीएम स्वयं भी बिना नेम प्लेट वाली गाड़ी से गश्त करते रहे और लगातार सभी टीमों से संपर्क में रहे।
किशननगर चौक के पास स्थित ब्रिस्टल बार को रात 11:22 बजे खुला पाया गया और उस पर ताला लगा दिया गया। बार संचालक के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीएम सविन बंसल ने सभी उपजिलाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जो भी बार या पब रात 11 बजे के बाद खुला पाया जाता है, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए लाइसेंस निरस्त किया जाए।
इस कार्रवाई से शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद मिलेगी।