हरिद्वार में परीक्षा के दौरान निषेधाज्ञा लागू

Listen to this article


हरिद्वार: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित ज्येष्ठ वैज्ञानिक सहायक की परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए नगर मजिस्ट्रेट हरिद्वार कुश्म चौहान ने परीक्षा केंद्रों के आसपास 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू कर दी है।
मुख्य बिंदु:
* परीक्षा की तारीखें: 22 नवंबर से 29 नवंबर, 2024
* परीक्षा केंद्र: उत्तराखंड लोक सेवा आयोग का परीक्षा भवन
* निषेधाज्ञा:
   * 5 या अधिक लोगों का एकत्रित होना प्रतिबंधित
   * सार्वजनिक सभाएं और जुलूस निकालना प्रतिबंधित
   * धरना-प्रदर्शन प्रतिबंधित
   * ध्वनि प्रदूषण प्रतिबंधित
   * हथियार और विस्फोटक पदार्थ ले जाना प्रतिबंधित
   * परीक्षा केंद्रों को बंद करवाने का प्रयास करना प्रतिबंधित
   * सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाना प्रतिबंधित
   * परीक्षा केंद्रों में मोबाइल फोन और पेजर ले जाना प्रतिबंधित
   * परीक्षा केंद्रों के आसपास आतिशबाजी करना प्रतिबंध
यह निषेधाज्ञा परीक्षा की अवधि तक लागू रहेगी। इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता के तहत कार्रवाई की जाएगी।
यह आदेश परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए जारी किया गया है।