बडी़ खबर: अवैध भंडारणों पर बड़ी कार्रवाई, 5 भंडारण सीज

Listen to this article


हरिद्वार: जिले में अवैध खनन पर लगाम कसने के लिए प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है। आज  जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी हरिद्वार के नेतृत्व में राजस्व और खनन विभाग की संयुक्त टीम ने सिडकुल क्षेत्र में छापेमारी की। इस दौरान 5 अवैध भंडारणों को सीज किया गया है।
सूत्रों के अनुसार, प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध भंडारणों की पैमाइश की और उत्तराखंड खनिज (अवैध, खनन, परिवहन एवं भंडारण का निवारण) नियमावली 2024 के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस कार्रवाई में उपजिलाधिकारी अजयवीर सिंह, खान निरीक्षक मनीष सिंह परिहार और सर्वेक्षक विवेक कुमार मौजूद रहे।