वार्ड नंबर चार अनुरुद्ध भाटी की जनसभा में जन सैलाब उमड़ा

Listen to this article

हरिद्वार: खड़खड़ी वार्ड 4 में भाजपा द्वारा आयोजित जनसभा में वार्ड की जनता का जन सैलाब उमड़ पड़ा, जन सैलाब इतना था कि राहगिर भी चकित रह गए। वार्ड नंबर 4 से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अनिरुद्ध भाटी हालांकि अस्वस्थ चल रहे हैं फिर भी उनसे ना रहा गया और इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आने पर भावुक हो गए, उन्होंने युवाओं को रोजगार और वार्ड के विकास के लिए पार्षद और मेयर पदों के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। दो मिनट में उपस्थित जन समुदाय को अपनी मधुर-मार्मिक वाणी से संबोधित कर आशीर्वाद प्राप्त किया। संबोधन की भावुकता में वह अपने आंसू भी नहीं रोक पाए।
इस अवसर पर हरिद्वार के विधायक मदन कौशिक ने कहा कि इस वार्ड में अनिरुद्ध भाटी ही नहीं बल्कि यहां की जनता चुनाव लड़ रही है , यहां हर गली मोहल्ले की माताएं, बहने ,युवा और बुजुर्ग अनिरुद्ध भाटी के स्वास्थ्य के लिए चिंतित हैं। इसलिए उन्होंने ठानी है कि इस चुनाव को वे ही लड़ेंगे, उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भी इस वार्ड पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया । उन्होंने कहा कि भाजपा अपने कार्यों का ब्यौरा लेकर जनता के बीच आई है भाजपा ने हरिद्वार का विकास किया है और आगे भी करेंगे। उपस्थित जन समुदाय में दोनों हाथ उठाकर भाजपा को जीतने का संकल्प लिया।
इस जनसभा को मंडल अध्यक्ष तरुण नैय्यर ,वरिष्ठ भाजपा नेता बृजभूषण विद्यार्थी ,डॉ प्रेम प्रकाश सातलेवाल , पुरषोत्तम शर्मा,व्यापारी नेता सुनील सेठी, उमाकांत ध्यानी, मयंक मूर्ति भट्ट ,विकास तिवारी, गगनदीप गोस्वामी दीपांशु विद्यार्थी, युवराज काकू आदि सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित किया।