प्रयागराज: महाकुंभ की पवित्र धरती पर, परमार्थ निकेतन शिविर में चल रही राष्ट्रसंत मोरारी बापू की मानस कथा में रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह भारत का दृश्य है जो जाति-पति से मुक्त भारत का संदेश दे रहा है। यह भारत की एकता और अखंड भारत का मार्ग प्रशस्त करने का संदेश दे रहा है।
मानस कथा स्वयं में एक महाकुम्भ:
मोरारी बापू ने कहा कि मानस कथा स्वयं में एक महाकुम्भ है। संगम में स्नान करने के लिए हमें तन लेकर आना होता है, लेकिन मानस कथा की त्रिवेणी में स्नान के लिए हमें मन और बुद्धि को भी लेकर आना होता है। उन्होंने कहा कि कथा हमें श्रवण और समर्पण का लाभ प्रदान करती है।
परमार्थ निकेतन: परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती ने कहा कि पूज्य बापू के पावन चरणों में बैठना भी एक कथा है। उन्होंने कहा कि आज भारत के महान सपूत महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि है। उन्होंने घास की रोटियाँ खाकर अपने देश को बचाने के अनेकों लड़ाईयाँ लड़ी।
श्रीराम कथा का आयोजन: महाकुंभ के पावन अवसर पर परमार्थ निकेतन शिविर में 18 से 26 जनवरी तक श्रीराम कथा का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रसंत मोरारी बापू के श्रीमुख से श्रीराम कथा का अमृतपान करने के लिए सभी भक्तों को आमंत्रित किया गया है।