हरिद्वा: डा०आर०एस० टोलिया उत्तराखण्ड प्रशासनिक अकादमी नैनीताल के तत्वाधान में विकास भवन रोशनाबाद के सभागार में ग्राम्य विकास विभागान्तर्गत लोक सूचना अधिकारी (ग्राम विकास अधिकारी / ग्राम पंचायत विकास अधिकारी) एवं सहायक लोक सूचना अधिकारी (सहायक खण्ड विकास अधिकारियों) का एक द्विवसीय प्रशिक्षण आयोजित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन श्रीमती आकांक्षा कोण्डे, मुख्य विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में प्रशिक्षार्थियों को सभी योजनाओं एवं प्रक्रियाओं की सूचनाओं को स्वतः प्रकट करते हुए जनमानस हेतु सुगमता एवं सरलता से सूचना उपलब्ध कराने हेतु तत्पर रहने का आह्वान किया।
प्रशिक्षण के दौरान श्री के०एन०तिवारी, परियोजना निदेशक, जिला ग्राम्य विकास अभिकरण हरिद्वार, श्री वेद प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार एवं श्री अतुल प्रताप सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी, हरिद्वार उपस्थित रहे। श्री वेद प्रकाश, जिला विकास अधिकारी, हरिद्वार द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में उपस्थित प्रशिक्षार्थियों को सम्बोधित करते हुये प्रशिक्षण का समापन किया गया और प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किये गये।
इस अवसर पर श्री प्रमोद पाण्डेय, जिला युवा कल्याण एवं प्रा०अधिकारी, श्री संदीप गुप्ता, वरिष्ठ प्रशिक्षक प्रसार प्रशिक्षण केन्द्र, हरिद्वार, श्री विनोद प्रसाद मिश्रा, ग्राम विकास अधिकारी, श्रीमती सरिता उनियाल, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी, हरिद्वार ने सूचना अधिकार अधिनियम के मुख्य पहलुओं पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम के संयोजक श्री मौ०इमरान अन्सारी, वरिष्ठ सहायक, श्री गगनदीप रावत, प्रधान सहायक (नाजिर), श्री उमर फारूख, कनिष्ठ सहायक, श्री रजनीश कुमार, कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।
2025-02-01