हरिद्वार पुलिस की कामयाबी: 21 साल से फरार 5 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार: 21 वर्षों से फरार चल रहे 5000 रुपये के इनामी अपराधी सूरज को हरिद्वार पुलिस ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी नगर कोतवाली एवं सीआईयू की संयुक्त कार्रवाई के तहत हुई।
गिरोह बनाकर करता था टप्पेबाजी, 2003 में लगा था गैंगस्टर एक्ट
सूरज पर टप्पेबाजी की कई वारदातों में संलिप्त रहने का आरोप है। पुलिस के अनुसार, उसने अपने गिरोह के साथ मिलकर कई संगठित अपराध किए, जिसके चलते 2003 में उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।
दिल्ली में छिपकर चला रहा था रिक्शा परिवार के साथ बिता रहा था सामान्य जीवन
गिरफ्तारी से बचने के लिए सूरज ने अपना ठिकाना बदल लिया था। वह दिल्ली में रहकर रिक्शा चला रहा था और अपने मृतक भाई की पत्नी से शादी करने के बाद तीन बच्चों के साथ सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा था।
पुलिस टीम की रणनीतिक कार्रवाई से गिरफ्तारी
हरिद्वार पुलिस को सूरज की मुरादाबाद में मौजूदगी की सूचना मिली, जिसके बाद कोतवाल कुंदन सिंह राणा के निर्देशन में अपर उपनिरीक्षक दीपक ध्यानी के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई। इस टीम ने मुरादाबाद में दबिश देकर सूरज को धर-दबोचा और उसे हरिद्वार लाया गया।