हरिद्वार: एसएसपी कार्यालय के बाहर कांग्रेस का मौन विरोध, उग्र आंदोलन की चेतावनी

Listen to this article

हरिद्वार: जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकर्ताओं ने आज एसएसपी कार्यालय के बाहर मौन सत्याग्रह कर विरोध जताया। उनका आरोप है कि पुलिस भाजपा के दबाव में काम कर रही है और कार्यकर्ताओं पर दर्ज मुकदमे अभी तक वापस नहीं लिए गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती, उनका शांतिपूर्ण आंदोलन जारी रहेगा और यदि जल्द ही कार्रवाई नहीं हुई, तो उग्र आंदोलन किया जाएगा।
इस सत्याग्रह में जिला कमेटी के अध्यक्ष अमन गर्ग, वरुण बालियान, मुरली मनोहर, महेश प्रताप राणा, अरविंद शर्मा, कैश खुराना, महावीर वशिष्ठ, राजीव भार्गव समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता शामिल रहे। सत्याग्रह के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी तो नहीं की, लेकिन मौन रहकर प्रशासन को अपनी एकता और संकल्प शक्ति का परिचय दिया।
कांग्रेस नेताओं ने प्रशासन से निष्पक्ष कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि उनकी मांगों को अनदेखा किया गया, तो आने वाले दिनों में पार्टी बड़े स्तर पर आंदोलन करेगी, जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।