देहरादून: थाना रायवाला के अंतर्गत गांव हरिपुर में हुई महिला की हत्या के मामले में दून पुलिस के रायवाला थाना ने तत्परता दिखाते हुए 24 घंटे के अंदर 3 नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामला मामूली विवाद से शुरू हुआ:
पुलिस के अनुसार, यह घटना मामूली विवाद खाली प्लाट में शौच करने के चलते हुई। आरोपियों ने वादी और उनके परिजनों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया था, जिसमें एक महिला की अस्पताल ले जाते समय मृत्यु हो गई।
एसएसपी के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई:
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी देहरादून ने घटना में शामिल अभियुक्तों की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद पुलिस टीमों का गठन किया गया और आरोपियों को 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त:
* ऋषभ धीमान पुत्र अशोक कुमार धीमान
* राहुल धीमान पुत्र अशोक कुमार धीमान
* सचिन धीमान पुत्र मेघपाल
बरामदगी:
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड और लाठी/डंडे बरामद किए हैं।
पुलिस टीम:
इस कार्रवाई में निम्नलिखित पुलिस टीम शामिल रही:
* नि0 बी0एल0 भारती, प्रभारी थाना रायवाला
* उ0नि0 विनय शर्मा
* उ0नि0 कुशाल सिंह रावत
* अ0उ0नि0 योगेन्द्र कुमार
* हे0का0 शहबान अली
* का0 अनित
* का0 हंसराज
* का0 नन्दकिशोर
2025-02-09