एनडीआरएफ ने सिखाए आपदाओं से निपटने के गुर

Listen to this article

राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, खेड़ी कलाँ, विकासखण्ड-लक्सर, जनपद हरिद्वार में इंस्पेक्टर कपिल अहलावत एवं उनकी 10 सदस्यों की टीम द्वारा श्री सुदेश कुमार दराल (कमांडेंट) 15वीं वाहिनी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के तत्वावधान में स्कूल सेफ्टी प्रोग्राम (एसएसपी) के अन्तर्गत आपदाओं से निपटने के लिए कक्षा 6 से 10 तक छात्र/छात्राओं के साथ-साथ सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया।
प्रशिक्षण में शामिल विषय:
* एनडीआरएफ का परिचय: भूमिका और जिम्मेदारियाँ
* हृदय घात होने पर उपाय (CPR)
* गला चोक होने पर उपाय (FBAO)
* ब्लीडिंग कंट्रोल
* इमरजेंसी/नॉनइमरजेंसी मूव
* इम्प्रोवाइज तरीके से स्ट्रेचर तैयार करना
* फायर एमरजेंसी, बाढ़, भूकंप के दौरान क्या करें, क्या ना करें
प्रदर्शन:
* इम्प्रोवाइज फ्लोटिंग डिवाइस
* रोप रेस्क्यू
विद्यालय की छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और भविष्य में आने वाली किसी भी प्रकार की इमरजेंसी से निपटने के लिए नये तरीके व गुर सीखने का प्रयास किया।
इस अवसर पर विद्यालय की स०अ० श्रीमती शमा परवीन, श्रीमती नेहा, श्रीमती शैली, प्रीति आदि ने प्रशिक्षण में प्रतिभाग किया।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री मनोज कुमार ने 15वीं वाहिनी रा० आग्नेय बल रुद्रपुर उत्तराखण्ड के श्री सुदेश कुमार दराल (कमांडेंट) के तत्वावधान में एनडीआरएफ के 21 सदस्यों की टीम द्वारा छात्र-छात्राओं को दिये गये उत्कृष्ट प्रशिक्षण की खूब सराहना की।