ब्रेकिंग न्यूज़: राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टर के हत्यारे पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार

Listen to this article

आईजी उत्तराखंड बहादराबाद पुलिस को करेगे सम्मानि
हरिद्वार के जिला चिकित्सालय के डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी बहादराबाद में हुई।
पुलिस के अनुसार, डॉक्टर की हत्या लूटपाट के इरादे से की गई थी। पुलिस ने लूटी हुई बाइक भी बरामद कर ली है। तीनों हत्यारे उत्तर प्रदेश के देवबंद और सहारनपुर के रहने वाले हैं।
हरिद्वार के कप्तान और आईजी गढ़वाल ने बहादराबाद पुलिस को इस सराहनीय कार्य के लिए इनाम राशि के साथ सम्मानित करने की घोषणा की है।
थाना बहादराबाद क्षेत्र में चेकिंग के दौरान तीनों बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की थी। जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। गिरफ्तार घायल बदमाशों को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह घटना 28 अगस्त, 2023 की है। डॉक्टर गोपाल गुप्ता की हत्या से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई थी। पुलिस ने हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया था। पुलिस को सूचना मिली थी कि तीनों बदमाश बहादराबाद में छिपे हुए हैं। सूचना के आधार पर पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दो बदमाशों को घायल कर दिया। तीनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया है।