मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण को मिले 28 नए अवर अभियंता, ट्रेनिंग के बाद मिली अहम जिम्मेदारी

Listen to this article

देहरादून: (संशोधित) मसूरी-देहरा विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) को हाल ही में 28 नए अवर अभियंता मिले हैं। इन सभी को ट्रेनिंग के बाद एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने चॉकलेट चार्ट देकर सम्मानित किया।
इन 34 अवर अभियंताओं आर्किटेक्ट्स को शहर के विभिन्न सेक्टरों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले, यूयू में 16 अवर अभियन्ताओं अर्किटेक्ट्स को डिजाइनिंग का काम सौंपा गया था।
नगर निगम क्षेत्र के विस्तार और दून घाटी विशेष विकास प्राधिकरण के मसूरी देहराविकास प्राधिकरण में विलय के बाद से प्राधिकरण को काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ा। विकासनगर के हरिपुर से लेकर रिजर्व व मसूरी तक का क्षेत्र प्राधिकरण के अधीन आ गया, जिससे अवर अभियन्ताओं की कमी महसूस हो रही थी।
इस कमी को पूरा करने के लिए अथॉरिटी ने 28 नए रेगुलर अवरअभियंताओं की नियुक्ति की। इन सभी की कार्यप्रणाली की समीक्षा बीते कुछ दिनों से चल रही थी। अब, ट्रेनिंग पूरी होने के बाद, एमडीडीए उपाध्यक्ष ने इन सभी 28 नए अवर अभियंताओं को उनके अधिकृत सेक्टरों में अवैध निर्माण पर रोक लगाने और प्रभावशाली क्षेत्रों की निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी है।
इनके अलावा, छह अन्य अभियंताओं को भी सेक्टरों में नियुक्त किया गया है। वहीं, पूर्व में नियुक्त 16 अवर अभियंताओं को भी प्राधिकरण की विभिन्न परियोजनाओं की देखरेख का कार्य सौंपा गया है।
यह कदम मसूरी-देहरा विकास प्राधिकरण के लिए महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे शहर के विकास और अवैध निर्माण पर नियंत्रण में मदद मिलेगी।