हरिद्वार: महानगर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने उत्तरी हरिद्वार में बिजली की समस्या को लेकर आंदोलन की चेतावनी दी थी। जिस पर विद्युत विभाग ने तत्काल कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का काम शुरू कर दिया है। इससे उत्तरी हरिद्वार में बिजली की आपूर्ति में सुधार होगा और लोगों को राहत मिलेगी। सुनील सेठी ने मुख्यमंत्री, विधायक और जिला प्रशासन को त्वरित कार्यवाही के लिए धन्यवाद दिया है। विद्युत विभाग ने जानकारी दी कि लगभग 8 ट्रांसफार्मर इसी महीने में लगा दिए जाएँगे।
2025-03-02