हरिद्वार/रुड़की: रुड़की के पीरपुरा गाँव में एपिस इंडिया शहद फैक्ट्री में उस समय तनाव फैल गया जब मधुमक्खी पालकों के एक समूह ने फैक्ट्री पर जबरन ताला लगा दिया। फैक्ट्री मैनेजर राहुल दत्त शर्मा ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया है कि प्रदर्शनकारियों ने न सिर्फ फैक्ट्री में ताला लगाया बल्कि महिला कर्मचारियों के साथ अश्लील टिप्पणियां और छेड़छाड़ भी की।
शहद खरीद को लेकर विवाद
शर्मा के अनुसार, विवाद की जड़ शहद की खरीद से जुड़ी है। उन्होंने बताया कि राजेश कुमार जाखड़ नामक व्यक्ति, जिसने खुद को मधु क्रांति बी फार्मर्स वेलफेयर सोसाइटी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बताया, ने फैक्ट्री को शहद बेचने का प्रस्ताव रखा था। जब फैक्ट्री ने प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया, तो जाखड़ ने धमकी दी और 10 मार्च को अपने समर्थकों के साथ फैक्ट्री पर धावा बोल दिया।
उत्पादन ठप, करोड़ों का नुकसान
फैक्ट्री मैनेजर ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने जबरन फैक्ट्री में घुसकर ताला लगा दिया, जिससे उत्पादन पूरी तरह से ठप हो गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदर्शनकारी मनमाने दामों पर शहद खरीदने का दबाव बना रहे थे और ऐसा न करने पर ब्लैकमेल कर रहे थे। फैक्ट्री में करोड़ों रुपये का शहद रखा हुआ है, जिसके खराब होने का खतरा है।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
पुलिस ने फैक्ट्री मैनेजर की शिकायत पर राजेश कुमार जाखड़, अरुण कुमार, विक्रम तंवर सहित 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
मधुमक्खी पालकों का खंडन
वहीं, मधुमक्खी पालकों ने फैक्ट्री मैनेजर के आरोपों को निराधार बताया है। उनका कहना है कि वे शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक के लिए प्रदर्शन कर रहे थे क्योंकि फैक्ट्री शहद के दाम कम करने की कोशिश कर रही थी।
अब देखना यह होगा कि पुलिस जांच में क्या निकलकर आता है और इस विवाद का क्या हल निकलता है।
2025-03-14