हरिद्वार, 09 अप्रैल 2025: जनपद हरिद्वार में बेसहारा और अनाथ बच्चों के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है। बुधवार को राजकीय बाल गृह, रोशनाबाद के परिसर में राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण का भव्य शुभारंभ किया गया। इस महत्वपूर्ण पहल का उद्घाटन जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने किया, जबकि इस अवसर पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव सिमरन जीत कौर भी उपस्थित रहीं।
जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने इस अवसर पर कहा कि यह अभिकरण जनपद के उन बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण सहारा साबित होगा जो दुर्भाग्यवश बेसहारा और अनाथ हैं। उन्होंने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देश दिए कि इस विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण बाल गृह की जानकारी आम जनता तक व्यापक रूप से पहुंचाई जाए, ताकि जरूरतमंद बच्चों को जल्द से जल्द आश्रय मिल सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि यदि कोई भी बेसहारा या अनाथ बच्चा मिलता है, तो उसकी उचित देखभाल के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं तत्परता से की जाएं और उनकी बेहतर परवरिश सुनिश्चित की जाए।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला प्रोबेशन अधिकारी अविनाश भदौरिया ने जिलाधिकारी को बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार, प्रत्येक जनपद में एक राजकीय विशिष्ट दत्तक ग्रहण अभिकरण की स्थापना की जानी है। इस अभिकरण का मुख्य उद्देश्य 0 से 6 वर्ष तक की आयु के बच्चों को तत्काल आश्रय प्रदान करना और उन्हें जल्द से जल्द एक दत्तक परिवार उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह पहल बेसहारा बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने और उन्हें एक परिवार का स्नेह प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान राजकीय बाल गृह की पर्यवेक्षक बबिता पंवार, कॉर्डिनेटर चारु शर्मा और अन्य संबंधित कर्मचारी भी उपस्थित रहे।
2025-04-09