ताजा खबर: हरिद्वार में पुलिस मुठभेड़, हरियाणा का वांछित अपराधी गिरफ्तार

Listen to this article

हरिद्वार के बहादराबाद थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। गश्त कर रही पुलिस टीम पर रानीपुर झाल के पास नहर पटरी पर दो संदिग्ध व्यक्तियों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जबकि दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
घायल बदमाश की पहचान विनोद उर्फ विक्की, निवासी रोहतक, हरियाणा के रूप में हुई है। तलाशी में उसके पास से एक देसी तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुआ है। पूछताछ में विनोद ने बताया कि उसने और उसके साथियों ने वर्ष 2007 में अपने गांव के ही एक व्यक्ति की हत्या कर दी थी, जिसके लिए उसे उम्रकैद की सजा मिली थी। वह सितंबर 2023 में पैरोल पर जेल से छूटकर आया था और तब से फरार था। गिरफ्तारी से बचने के लिए वह हरिद्वार के दौलतपुर गांव में पहचान बदलकर रह रहा था।
पुलिस को शक होने पर उसने भागने के प्रयास में पुलिस पर गोली चला दी। उसके पास से दो फर्जी पहचान पत्र भी बरामद हुए हैं। पुलिस फरार बदमाश की तलाश कर रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।