पहलगाम आतंकी हमला: गुरुकुल कांगड़ी कर्मचारियों ने जताया शोक

Listen to this article

गुरुकुल कांगड़ी कर्मचारी यूनियन ने पहलगाम के शहीद पर्यटकों को दी श्रद्धांजलि
हरिद्वार: गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि अर्पित की और हमले की कड़ी निंदा की। यूनियन ने सरकार से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। महामंत्री नरेंद्र मलिक ने कहा कि आतंकवादियों को उनकी भाषा में जवाब देना चाहिए। यूनियन शुक्रवार को विश्वविद्यालय प्रांगण से श्रद्धानन्द चौक तक श्रद्धांजलि रैली निकालेगी, जिसमें शिक्षक, कर्मचारी और छात्र शामिल होंगे। बैठक में दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी । श्रद्धांजलि देने वालों में दीपक वर्मा,प्रकाश चन्द्र तिवारी, हेमन्त सिंह नेगी,कुलभूषण शर्मा,अरुण पाल,उमाशंकर,मोहन सिंह,डा.सचिन पाठक,देवेश उनियाल,मनोज कुमार,नितिन चौहान,डा.विक्रम चौधरी छात्र नेता आशु मलिक,गौरव एवं प्रशांत ने दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की।