अल्मोड़ा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण: जागरूकता बाइक रैली निकाली

Listen to this article

अल्मोड़ा में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मार्गदर्शन में “सड़क सुरक्षा: जीवन रक्षा” अभियान के तहत एक जागरूकता बाइक रैली निकाली गई। यह रैली उत्तराखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, नैनीताल के निर्देशन में और अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अल्मोड़ा, श्रीकांत पांडे के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, शचि शर्मा के आदेशानुसार, यह दो दिवसीय जागरूकता अभियान पुलिस और परिवहन विभाग के सहयोग से चलाया गया। रैली को संभागीय परिवहन अधिकारी, श्रीमती अनीता चंद और सी.ओ. अल्मोड़ा ने शपथ दिलाई और हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
रघुनाथ सिटी मॉल से शुरू होकर टैक्सी स्टैंड तिराहा, जलाल तिराहा, बेस तिराहा और करबला होते हुए रैली वापस रघुनाथ सिटी मॉल पर समाप्त हुई। इस दौरान यातायात नियमों, संकेतों और राहवीर योजना 2025 के बारे में जानकारी दी गई। राहवीर योजना के तहत, सड़क दुर्घटना के पीड़ित की एक घंटे के भीतर मदद करने वाले व्यक्ति को 25,000 रुपये नकद राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा। रैली में पैम्फलेट और पोस्टर भी वितरित किए गए। इस अवसर पर सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, श्रीमती रश्मि भट्ट, अधिकार मित्र और पुलिसकर्मी भी उपस्थित रहे।