आगामी कावड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए जिला अधिकारी ने सभी विभागों को पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

Listen to this article

हरिद्वार, 6 जून 2025: आगामी कांवड़ यात्रा के सफल आयोजन के लिए हरिद्वार के जिलाधिकारी (डीएम) मयूर दीक्षित ने सभी विभागों को पुख्ता इंतजाम करने के सख्त निर्देश दिए हैं। उन्होंने सोमवार तक कांवड़ मेले से संबंधित विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) जिला कार्यालय में जमा करने को कहा है, साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि धन निकासी गहन समीक्षा के बाद ही होगी और कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
मुख्य निर्देश:
* चिकित्सा व्यवस्था: अस्थायी मेडिकल कैंप, डॉक्टरों की तैनाती, पर्याप्त दवाइयां (विशेषकर एंटी-वेनम) और एम्बुलेंस की व्यवस्था की जाए। गर्भवती महिलाओं के लिए सुरक्षित वैकल्पिक स्थानों की कार्ययोजना बने और निजी चिकित्सा शिविरों को सीएमओ से अनुमति लेनी होगी।
* बुनियादी सुविधाएं: कांवड़ यात्रा मार्गों से झाड़ियों की कटाई और सफाई की जाए। अपर मुख्य अधिकारी, जिला पंचायत को 30 जून तक अच्छी गुणवत्ता वाले शौचालयों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
* विद्युत सुरक्षा: करंट लगने की घटनाओं से बचने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय पर पूरी कर प्रमाणपत्र जिला कार्यालय में जमा किए जाएं।
* खाद्य आपूर्ति: पेट्रोल पंपों पर पर्याप्त स्टॉक सुनिश्चित हो। खाद्य विभाग, पूर्ति और बांट माप विभाग होटल-ढाबों पर रेट लिस्ट, नाप-तोल यंत्रों की जांच और खाद्य सुरक्षा मानकों का अनुपालन सुनिश्चित करें।
* स्वच्छता: नगर निगमों, नगर पालिकाओं, एनएचएआई और सिंचाई विभाग को समय से नालों की सफाई के निर्देश दिए गए। यात्रा क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने और लावारिस गौवंश को नजदीकी गौशालाओं में भेजने के निर्देश भी दिए गए।
डीएम ने सभी अधिकारियों को कांवड़ यात्रा को विशेष प्राथमिकता में शामिल करने और कार्य पूर्ण होने के बाद प्रमाणपत्र जिला कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि लापरवाही या शिकायत मिलने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बैठक में नगर नंदन कुमार, राकेश तिवारी, एसपी पंकज गैरोला, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, सिटी मजिस्ट्रेट कुसुम चौहान, सचिव एचआरडीए मनीष सिंह, उप जिलाधिकारी लक्ष्मीराज चौहान, जितेंद्र कुमार, सीएमओ डॉ. आरके सिंह, अधिशासी अभियंता सिंचाई डीसी उनियाल, ओम जी गुप्ता, अधिशासी अधिकारी लोनिवि दीपक कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत दीपक सैनी, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत, एआरटीओ कृष्ण चंद्र और निखिल शर्मा सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।