हरिद्वार, 24 जून। हरिद्वार जिले के लक्सर कोतवाली पुलिस ने नशा सामग्री की तस्करी पर नकेल कसते हुए एक बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से ट्रामाडोल हाइड्रोक्लोराइड के 90 इंजेक्शन बरामद किए गए हैं। उसके खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) प्रेमेन्द्र सिंह डोबाल के निर्देश पर तथा रेंज स्तर से चलाए जा रहे ‘लगाम’ अभियान के तहत, लक्सर कोतवाली पुलिस टीम ने बीते रोज चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान पुलिस ने बॉबी शर्मा पुत्र सूरज शर्मा, निवासी 10 नंबर कंकरखल, हरिद्वार को लक्सर क्षेत्र से अवैध नशीले इंजेक्शन के साथ धर दबोचा।
पुलिस टीम में उप-निरीक्षक (एसआई) कमलकांत रुतुड़ी, कांस्टेबल महेंद्र सिंह और कांस्टेबल अक्षय तोमर शामिल रहे, जिन्होंने इस सफल कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस का कहना है कि नशा तस्करी के खिलाफ यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।
2025-06-24