हरिद्वार स्थित गुरुकुल काँगड़ी (समविश्वविद्यालय) की प्रबंध समिति (बीओएम) की बैठक 25 जुलाई, 2025 को नई दिल्ली में संपन्न हुई। कुलपति प्रो. प्रभात कुमार की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में विश्वविद्यालय और कर्मचारियों के हित में कई अहम फैसले लिए गए, जिनसे विश्वविद्यालय के विकास को गति मिलने की उम्मीद है।
मुख्य निर्णय:
* नियुक्तियों का अनुमोदन: कुलपति प्रो. प्रभात कुमार, कुलसचिव प्रो. सुनील कुमार और वित्ताधिकारी प्रो. राकेश कुमार की नियुक्तियों को मंजूरी दी गई। कुलसचिव को उनके पद पर बहाल करने का भी निर्णय लिया गया।
* कर्मचारी हित:
* अनुरक्षण और स्व-वित्तपोषित कर्मचारियों के लिए चिकित्सा क्षति-पूर्ति व्यय को ₹30,000 से बढ़ाकर ₹40,000 कर दिया गया।
* स्थायी कर्मचारियों के लिए महंगाई भत्ते (डीए) में 3% की वृद्धि को स्वीकृति दी गई, और भविष्य में डीए वृद्धि के लिए एक फॉर्मूला विकसित किया जाएगा।
* स्थायी कर्मचारियों को कुछ शर्तों के साथ एलटीसी (LTC) की सुविधा मिलेगी।
* अस्थायी कर्मचारियों के वेतन में 3% से 9% तक की वृद्धि को सैद्धांतिक मंजूरी दी गई।
* शैक्षणिक और सामाजिक पहल:
* देश के लिए शहीद हुए जवानों के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ की जाएगी और उन्हें प्रवेश में 3% आरक्षण मिलेगा।
* विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के बच्चों को प्रवेश में 5% अतिरिक्त अंक दिए जाएंगे।
* भूमि संरक्षण: यह प्रस्ताव पारित किया गया कि गुरुकुल की भूमि का कोई भी हिस्सा बेचा नहीं जाएगा। अदालतों में लंबित मामलों की पैरवी को तेज कर गुरुकुल की जमीन वापस लाने का प्रयास किया जाएगा।
लंबे समय बाद हुई इस बैठक से विश्वविद्यालय के रुके हुए काम फिर से शुरू होने और प्रशासनिक तथा अकादमिक परिवेश में सुधार होने की उम्मीद है।
2025-07-26