हरिद्वार में मंसादेवी मंदिर भगदड़: 6से अधिक श्रद्धालुओं की मौत, दर्जनों घायल

Listen to this article

हरिद्वार: रविवार को हरिद्वार स्थित मंसादेवी मंदिर पर भगदड़ मचने से 7-8 श्रद्धालुओं की मौत हो गई और लगभग 35 लोग घायल हो गए। घायलों में से 5 की हालत गंभीर होने पर उन्हें एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। हालांकि प्रशासन ने अभी तक छह लोगों की मौत की पुष्टि की है । भगदड़ का कारण बिजली का तार गिरने या दर्शन न होने की अफवाह को बताया जा रहा है। घटना के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, नगर विधायक मदन कौशिक, विधायक आदेश चौहान अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना।

मुख्यमंत्री ने घायलों से मुलाकात की, जांच के आदेश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार के जिला चिकित्सालय और एम्स ऋषिकेश पहुंचकर घायलों का हालचाल जाना और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार इस दुखद घटना से प्रभावित परिवारों के साथ है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। मुख्यमंत्री ने घटना की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए हैं, जिसके लिए उप जिलाधिकारी/उप जिला मजिस्ट्रेट, हरिद्वार को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें 15 दिनों के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा गया है।

मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके अतिरिक्त, मंसादेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी ने मृतकों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये और घायलों को एक-एक लाख रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है। ट्रस्ट पीड़ितों के लिए घर तक वाहन और खाने की व्यवस्था भी करेगा।

सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने मंदिर परिसर में अव्यवस्था और सुरक्षा की कमी पर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि पैदल मार्ग पर भीड़ नियंत्रण के लिए कोई उचित व्यवस्था नहीं थी। मुख्यमंत्री ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी प्रमुख धार्मिक स्थलों पर भीड़ नियंत्रण योजना, सीसीटीवी निगरानी और आपातकालीन निकासी योजना को और अधिक प्रभावी बनाने के निर्देश दिए हैं।

हेल्पलाइन नंबर जारी

आपदा प्रबंधन विभाग ने घटना से संबंधित जानकारी और सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। लोग इन नंबरों पर कॉल करके मृतकों और घायलों की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र, हरिद्वार: 📞 01334-223999, 9068197350, 9528250926