हरिद्वार समाचार: हरिद्वार जनपद की आज की ताजा खबरें,यहां देखें

Listen to this article

अविलम्ब यूजीसी अधिनियम 2023लागू किये जाने की मांग को लेकर धरना जारी

हरिद्वार: गुरूकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय में शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन द्वारा जारी अनिश्चितकालीन धरना शुक्रवार को भी जारी रहा धरने पर उपस्थित कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए शिक्षकेत्तर कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष रजनीश भारद्वाज व महामंत्री नरेन्द्र मलिक ने कहा कि प्रायोजित संस्थाओं द्वारा यूजीसी व भारत सरकार के नियमों के दरकिनार कर बुलायी गयी बी.ओ.एम.की बैठक को वह स्वीकार नहीं करते है। उन्होंने कहा कि उन्हें बी.ओ.एम.की बैठक बुलाने का अधिकार नहीं है। ऐसे में आहुत बी.ओ.एम.की बैठक को कर्मचारी अवैध मानते हुए उसमें लिए गये निणर्य को सिरे से नकारते है। बी.ओ..एम. में कर्मचारियो को लुभावने वायदे देकर प्रभावित करने का प्रयास किया गया। जिसे कर्मचारियों ने एक स्वर से नकार दिया है। यह कर्मचारियों की एकता की जीत है। उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की एकता के सामने प्रायोजित संस्थाओं के सभी प्रयास विफल हो रहे है। कर्मचारी एक ही मांग पर डटे है कि समविश्वविद्यालय में अविलम्ब यूजीसी अधिनियम 2023लागू किया जाए। इस अवसर पर डा.हरिराम आर्य इण्टर कालेज के पूर्व छात्र एवं मूक बधिर प्रदेश अध्यक्ष संदीप अरोड़ा, सत्य प्रकाश,परमेश राठौर,जीतेन्द्रवीर सैनी,रतनपाल,राजकुमार ने धरना स्थल पर पहुँच कर्मचारियों की मांग का समर्थन करते हुए संगठन को अपना समर्थन दिया।इस अवसर पर विभिन्न कर्मचारी उपस्थित रहे।

हाईकोर्ट के आदेश के बाद 20स्टोन क्रेशर को प्रशासन ने किया सील

हरिद्वार: नैनीताल हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में हरिद्वार जनपद में गंगा किनारे संचालित 48 स्टोन क्रेशरों पर कार्रवाई जारी है। एडीएम के नेतृत्व में बनी संयुक्त टीम ने भोगपुर क्षेत्र अवैध रूप से संचालित क्रशरों के बिजली पानी के कनेक्शन काटने के साथ प्लांट के मुख्य गेट को भी सील किया। अब तक टीम की ओर से करीब 20स्टोन क्रेशर पर कार्रवाई की जा चुकी है। इस मामले में हरिद्वार के जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक को एक सप्ताह के भीतर एक्शन टेकन रिपोर्ट देनी है।

व्यापार मण्डल तथा जिला प्रशासन के मध्य अतिक्रमण के सम्बन्ध में बैठक सम्पन्न

नाली के बाहर दुकान न लगाने एवं सड़क पर अतिक्रमण न करने पर बनी सहमति

हरिद्वार। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हरिद्वार नगर एवं हरकी पैड़ी क्षेत्रार्न्तागत किये गये अतिक्रमण के सम्बन्ध में स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने मेला अधिकारी,सचिव एचआरडीए एवं पुलिस के अधिकारियों को व्यापार मण्डल के प्रतिनिधियों के साथ अतिक्रमण को हटाने के सम्बन्ध में बैठक करने के निर्देश दिये गाये थे। जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर मेंलाधिकारी दयानंद सरस्वती की अध्यक्षता में सीसीआर सभागार में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर एचआरडीए मनीष कुमार सिंह एवं सीओ सीटी शिशुपाल नेगी मौजुद रहें। अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि हरिद्वार नगर क्षेत्र एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो तथा कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाये इसके लिए यह जरूरी है कि हरकी पैड़ी सहित विभिन्न धार्मिक क्षे़त्रों मे किये गये अतिक्रमण को हटाना अत्यन्त आवश्यक है। उन्होंने सभी व्यापरियों से अपेक्षा की है कि नाली ऊपर एवं सड़क के किनारे किसी भी व्यापारी द्वारा अपना सामान नही लगाया जाएगा जिस पर सभी व्यापरियों द्वारा यह मांग की गयी कि नाली के ऊपर उन्हें सामान लगाने दिया जाये,नाली के बाहर सड़क पर किसी भी व्यापारी द्वारा कोई भी सामान नही लगाया जाएगा तथा सभी व्यापारियों द्वारा जिला प्रशासन का पूर्ण सहयोग किया जाएगा। अपर मेला अधिकारी ने यह भी अपेक्षा कि है कि हरकी पैड़ी क्षेत्रान्तर्गत वाहन पार्क न किये जाये। उन्होंने कहा कि हर की पैड़ी क्षेत्र के व्यापारियों के लिए शैल क्षेत्र एवं अपर बाजार के व्यापरियों के दो पहिया वाहनों को भीमगौड़ा टेलीफोन एक्सजेंज के पास उपलब्ध स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करायी जाएगी। व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने कहा कि विद्युत विभाग द्वारा दिये जाने वाले अस्थायी विद्युत कनेक्शनों के कारण अतिक्रमण बढ़ रहा है।ऐसे विद्युत कनेक्शनों को चिन्हित करते हुए तुरंत हटाने की मांग की। जिस पर अपर मेंला अधिकारी ने व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि विद्युत विभाग को इस सम्बन्ध में ऐंसे टेम्परेरी कनेक्शनों को चिन्हित करते हुए एक सप्ताह के भीतर हटावाने की कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने यह भी कहा है कि अस्थाई दुकानें लगायी गई जैसे रोडी़बैल वाला,भीमगौड़ा,वैरागी कैम्प में कल से हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी। दस दिन के भीतर सभी क्षेत्रों अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर ली जायेगी तथा इन क्षेत्रों में फिर से अस्थाई अतिक्रमण न हो इसके लिए पुलिस एवं होमगार्ड के जवान तैनात कर दिये जाएगें।बैठक में सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह,सीओ सीटी शिशुपाल नेगी,संरक्षक व्यापार मंण्डल जेपी बड़ोनी, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव नैय्यर,नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजीव पराशर,प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल तेज प्रकाश साहु,महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील सेठी,महामंत्री व्यापार मण्डल अमन शर्मा, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल संदीप शर्मा सहित अन्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहें।

मुख्य विकास अधिकारी ने किया सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शिलान्यास

हरिद्वार। ग्राम पंचायत इब्राहिमपुर मसाही में सोलर स्ट्रीट लाइट परियोजना का शुभारंभ किया गया। पेनासॉनिक कंपनी के कॉर्पाेरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) कार्यक्रम के तहत,गाँव में 128 सोलर स्ट्रीट लाइटें स्थापित की जा रही हैं। परियोजना का शिलान्यास मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती आकांक्षा कोण्डे द्वारा किया गया।यह पहल गाँव के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने और ग्रामीणों के जीवन स्तर में सुधार लाने की दिशा में एक बड़ा कदम है। सोलर स्ट्रीट लाइटों की स्थापना से गाँव में रात के समय आवागमन सुगम और सुरक्षित होगा ,जिससे ग्रामीणों को बड़ी राहत मिलेगी।विशेषकर,महिलाओं और बच्चों को अंधेरे में बाहर निकलने में होने वाली असुविधा से मुक्ति मिलेगी।यह परियोजना केवल प्रकाश प्रदान करने तक सीमित नहीं है,बल्कि यह हरित ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। सोलर ऊर्जा के प्रयोग से गाँववासी पर्यावरण के प्रति अधिक जागरूक होंगे और स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर ग्राम प्रधान इब्राहिमपुर मसाही,परियोजना निदेशक,डी.आर.डी.ए.,पेनासॉनिक कंपनी के प्रतिनिधि,वरिष्ठ परियोजना अधिकारी,उरेडा,हरिद्वार और बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे। यह परियोजना स्थानीय समुदाय और कॉर्पाेरेट जगत के बीच एक सफल साझेदारी का प्रतीक है,जो ग्रामीण विकास को गति दे सकती है।

शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने वाले पांच का चालान

हरिद्वार। शराब के नशे में कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करना कार चालक व उसके साथीयों को भारी पड़ गया। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर कार सीज करने के साथ चालक का मोटर वाहन अधिनियम तथा कार मे ंसवार दो अन्य व्यक्तियों का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।साथ ही चालक के ड्राईविग लाइसेंस निरस्त्रीकरण की कार्रवाई भी शुरू कर दी है।घटना बीती देर रात भीमगोड़ा बैरियर की है।खड़खड़ी की तरफ से आ रही एक कार बैरियर क्रास कर हरकी पैड़ी की तरफ जाने लगी तो बैरियर पर तैनात पुलिस कर्मियों ने उसे रोक दिया।इस पर कार चालक और उसमें सवार दो अन्य लोग कार हरकी पैड़ी ले जाने की जिद करने लगे।मौके पर तैनात एसआई अंशुल अग्रवाल,कांस्टेबल हेमंत पुरोहित,विनोद व जीवन तिवाड़ी ने उन्हें समझाने का प्रयास किया,नहीं मानने पर उनका मेडिकल प्रशिक्षण किया और तीनों के नशे में होने की पुष्टि होने पर चालक नवीन पुत्र कर्मवीर निवासी जोशी थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा को मोटर वाहन अधिनियम के तहत हिरासत में ले लिया और कार को भी सीज कर दिया।जबकि कार में सवार परमजीत पुत्र प्रताप सिंह व नवदीप पुत्र जोगिन्दर निवासी नलौता थाना इसराना जिला पानीपत हरियाणा का पुलिस अधिनियम के तहत चालान कर दिया।