सोमवती अमावस्या पर लाखों श्रद्धालुओं ने किया गंगा स्नान
हरिद्वार: सोमवती अमावस्या पर विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी सहित विभिन्न घाटों पर स्नान एवं दान पुण्य किया। सवेरे ब्रह्म मुर्हत में शुरू हुआ स्नान का सिलसिला दिन भर चलता रहा। श्रद्धालुओं ने कुशावर्त घाट और पौराणिक नारायणी शिला मंदिर में पितरों के निमित्त कर्मकाण्ड भी संपन्नContinue Reading