रेस्टोरेंट में बिठाकर खाना खिला रहे संचालकों को सीओ ने लगाई फटकार, दी चेतावनी

Listen to this article

नियमों का पालन न होने पर सीओ सिटी अभय प्रताप सिंह ने हरकी पैड़ी क्षेत्र के रेस्टोरेंट में छापेमारी की। कई जगह यात्री रेस्टोरेंट में बैठकर खाना खा रहे थे। इस पर सीओ सिटी ने रेस्टोरेंट संचालकों को फटकार लगाई और मुकदमा दर्ज करने की चेतावनी दी। जिलाधिकारी सी रविशंकर की ओर से हरिद्वार अपर रोड पर रेस्टोरेंट खुलने पर छूट दी गई है। क्योंकि हरकी पैड़ी पर यात्री अस्थियां विसर्जन को पहुंचते हैं। लेकिन रेस्टोरेंट में नियमों का पालन नहीं हो रहा था। सोमवार दोपहर सीओ सिटी ने छापा मारा तो कई जगह लोगों को खाना रेस्टोरेंट में बैठकर खिलाया जा रहा था। इस पर सीओ नाराज हो गए। उन्होंने संचालकों को फटकार लगाई। सीओ ने कहा कि बाहर से ही फूड पैकेट बनाकर यात्री को सर्व कर सकते हैं। लेकिन अंदर बैठाकर खिलाने पर मनाई है। सीओ ने कहा कि मंगलवार से नियमों का पालन नहीं किया गया तो मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। वही दूसरी ओर कनखल के चैक बाजार में कपड़ों की दुकान खोलने वाले व्यापारी के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। पुलिस के मुताबिक चेकिंग के दौरान चैक बाजार कनखल में कपड़ों की दुकान खुली थी। पुलिस ने दुकान के संचालक जितेंद्र कुमार पुत्र विनोद कुमार निवासी ब्रह्मविहार कॉलोनी के खिलाफ केस किया। कोतवाली प्रभारी कमल कुमार लुंठी के अनुसार क्षेत्र में कर्फ्यू का पालन न करने वाले लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा।